लाखों की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट को किया काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 06:33 PM (IST)

पंजाह डेस्क: पंजाब के फरीदकोट से ट्रैवल एजेंट की एक वीडियो वायरल हो रही है। ट्रैवल एजेंट द्वारा लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी की और फिर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार एजेंट ने युवक से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। युवक ने बताया कि विदेश जाने के लिए उसने अपना घर और दफ्तर भी बेच दिया।  एजेंट ने लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की है और उन्हीं लोगों द्वारा एजेंट को काबू कर लिया गया है।बता दें कि बठिंडा के कचहरी रोड से एजेंट को काबू किया गया है। जब यह घटना हुई तो उस वक्त पुलिस की गाड़ी वहां से गुजर रही , जिससे एजेंट ने मदद मांगी और सड़क पर गिर गया। इसके बाद पुलिस एजेंट को अपने साथ ले गई और मामले की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News