बठिंडा में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित, 148 लोगों ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 11:52 PM (IST)

बठिंडा (विजय, परमिंद्र, सुखविंद्र): पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को पंजाब केसरी टीम ने हैल्प फॉर नीडी संस्था और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुलिस लाइंस अस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंड की धुनों के बीच डी.आई.जी. बठिंडा रेंज हरजीत सिंह और एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने किया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कुल 148 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें एस.पी., डी.एस.पी., थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे। ए.एस.आई. राजिंद्र सिंह ने इस मौके पर 55वीं बार रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की। रक्तदाताओं को पंजाब केसरी की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि मुख्य अतिथियों को चांदी के सिक्के और शील्ड भेंट किए गए। रक्त संग्रहण का कार्य गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड बैंक ने किया, जिन्होंने रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की।

कैंप के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इनमें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत मेहता, पूर्व मेयर रमन गोयल, सिविल डिफैंस के चीफ वार्डन डॉ. तरसेम गर्ग, भाजपा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, शहीद जरनैल सिंह सोसायटी के सदस्य, थाना प्रभारी कोतवाली परमिंद्र सिंह और थाना प्रभारी सिविल लाइंस हरजोत सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आयोजन को सफल बनाने में अस्पताल के डॉ. उमेश गुप्ता, हैल्प फॉर नीडी संस्था के आनंद जैन, असीम सिंगला, गौरव वर्मा, अंश जैन, दिनेश मौर्या, गुरु नानक देव ब्लड बैंक के संचालक अजीत और पंजाब केसरी टीम के सदस्य विजय वर्मा, परमिंद्र सरां, सुखविंद्र शर्मा, जसकरन मीत और गुरजंट सिंह का विशेष योगदान रहा।

डी.आई.जी. हरजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने पत्रकारिता में बेमिसाल योगदान दिया और सत्य के मार्ग पर चलते हुए देश की अखंडता और एकता के लिए बलिदान दिया। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और यह समाज के लिए प्रेरणादायी कदम है।

एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने कहा कि लाला जगत नारायण जी की निडरता और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है। उनके जीवन में कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन वे कभी पीछे नहीं हटे। उन्हें याद करने का सबसे अच्छा तरीका समाज सेवा करना है, और रक्तदान शिविर इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का जीवन संघर्ष और सेवा से भरा रहा। उनका जन्म 31 अगस्त 1899 को गुजरांवाला में हुआ। लाहौर के डी.ए.वी. कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और 1920 के असहयोग आंदोलन में जेल भी गए। आज़ादी के बाद उन्होंने पत्रकारिता को जीवन का ध्येय बनाया और हिंद समाचार समूह की नींव रखी, जिसके अंतर्गत पंजाब केसरी, जगबानी और नवोदय टाइम्स जैसे अखबार प्रकाशित हुए।

उनकी कलम हमेशा निडर और बेबाक रही। आतंकवाद के काले दौर में भी उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता जारी रखी और समाज को दिशा दी। सत्य और निडर पत्रकारिता की कीमत उन्हें अपने जीवन से चुकानी पड़ी; 9 सितंबर 1981 को आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी। उनका बलिदान देश की अखंडता, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए था। आज पंजाब केसरी समूह देश की पत्रकारिता में एक सशक्त स्तंभ है, जिसकी नींव लाला जगत नारायण जी ने अपने त्याग और साहस से रखी। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि समाज में सेवा और मानवता की भावना को जीवित रखने का संकल्प भी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News