सलमान के Big Boss को झटका, ‘अनुपमा’ ने करवा दिया धड़ाम, पढ़ें रोचक खबर

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः टीवी शोज़ की दुनिया में इस हफ्ते भी TRP रेटिंग्स जारी हो चुकी हैं और इस बार भी ‘अनुपमा’ ने बाजी मार ली है। साल 2025 के 35वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, सास-बहू ड्रामा एक बार फिर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। आइए, एक नजर डालते हैं लिस्ट परः-

Top 5 शोज़ की लिस्ट
अनुपमा – लगातार नंबर वन पर बना हुआ है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – TRP में सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है – राजन शाही का ये सुपरहिट शो तीसरे स्थान पर।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी – स्मृति ईरानी का आइकॉनिक शो एक पायदान नीचे।
तुम से तुम तक – टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखा।
इसके बाद छठे पर ‘उड़ने की आशा’, सातवें पर ‘वसुधा’, 8वें पर ‘आरती अंजली अवस्थी’,9वें पर ‘मंगल लक्ष्मी’ और 10वें नंबर पर ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ है।

रियलिटी शोज़ की परफॉर्मेंस
इस हफ्ते भी रियलिटी शोज़ में खास धमाल नहीं देखने को मिला।
11वें स्थान पर कपल शो ‘पति पत्नी और पंगा’
12वें स्थान पर सलमान खान का Big Boss 19

बिग बॉस 19 की गिरती TRP
‘बिग बॉस 19’ लॉन्च से लेकर अब तक टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है। तीसरा हफ्ता खत्म होने के बावजूद शो दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन नहीं कर पाया। हालांकि शो का कॉन्सेप्ट और टास्क दोनों ही दमदार हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स दर्शकों को कनेक्ट करने में नाकाम रहे हैं। तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद को छोड़कर कोई भी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर ट्रेंड नहीं कर पा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News