14 हजार अवैध शराब की बोतलें ला रहा ट्रक पलटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:37 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): अवैध शराब का धंधा करने वालों पर शायद इस समय भगवान भी मेहरबान नहीं है। पिछले लंबे समय से एक्साइज, मोबाइल विंग, पुलिस इत्यादि कई विभागों ने इनसे अवैध शराब बरामद करते हुए मामले दर्ज किए हैं। वहीं आज सुबह अवैध शराब से भरा अमृतसर आने वाले ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 14400 बोतलें (1200 पेटी) शराब से भरा हुआ ट्रक पलट गया। एक्साइज विभाग अभी इसकी जांच करने में जुटा हुआ है, भरा हुआ ट्रक अनुमानित हिमाचल प्रदेश से लोड किया गया था।

PunjabKesari

अरुणाचल प्रदेश जानी थी शराब
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6:30 बजे शराब से भरा एक ट्रक एच.पी. 66 - 2537 अमृतसर की तरफ आ रहा था। इस ट्रक में 14400 बोतल शराब थी, अमृतसर की ओर आते समय यहां से 40 किलोमीटर के करीब दूरी पर रईया क्षेत्र में ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होकर उलट गया। शराब की पेटियां ट्रक के बाहर आ गिरी। इस संबंध में एक्साइज विभाग के जिला अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल ने बताया कि विभाग इसकी पूरी जांच करने में जुटा हुआ है। ट्रक में आई हुई शराब अरुणाचल प्रदेश को जाने वाली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर दी है। ट्रक का चालक भागने में कामयाब हो गया। एक्साइज विभाग ने इस मामले में एक टीम गठित कर दी है जो इसकी तह तक पहुंचेगी कितनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब यहां कैसे पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News