तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, एक युवक की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:22 PM (IST)
जीरकपुर (धीमान): जीरकपुर-बनूड़ रोड पर छत लाईटों के नजदीक अमलतास पैलेस के पास सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल होने के कारण PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए अपने बयान में प्रवीण कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी हाउस नंबर 7, वार्ड-5, बनूड़ ने बताया कि 18 दिसंबर को वह अपना काम खत्म करके अपनी मोटरसाइकिल पर जीरकपुर से बनूड़ जा रहा था। उसके आगे उसका भतीजा धैर्य पुत्र अश्वनी कुमार और उसका दोस्त शिवम अलग-अलग मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। शिवम मोटरसाइकिल चला रहा था।
दोपहर 2 बजे अमलतास पैलेस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर लापरवाही से अपना ट्रक चला रहा था और उसने धैर्य की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल डेराबस्सी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान धैर्य की मौत हो गई, जबकि शिवम की हालत गंभीर है। पुलिस ने हादसे के लिए कथित आरोपी ट्रक ड्राइवर संजय कुमार, जो दुलदी गेट, नाभा, जिला पटियाला का रहने वाला है, के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

