Punjab : सीजफायर के बाद राहत, अफगानी ट्रकों की Entry फिर से शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 09:14 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद आईसीपी अटारी बॉर्डर पर शनिवार को पाकिस्तान से होकर अफगानिस्तान के 14 ड्राई फ्रूट से भरे ट्रक भारत पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान से पांच ट्रक आए थे।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के दौरान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ट्रकों को अपनी जमीन से गुजरने की इजाजत नहीं दी थी। इस वजह से अफगानिस्तान के करीब 45 ट्रक वापस लौट गए थे, जिससे लाखों रुपए का ड्राई फ्रूट खराब हो गया था।

अब जब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, तो अटारी बॉर्डर पर ट्रकों का आना शुरू हो गया है। हालांकि, कस्टम विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। पाकिस्तान से आने वाले हर ट्रक की सख्त जांच की जा रही है। हर बोरी को खोलकर चेक किया जा रहा है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, हर ट्रक की 100% चेकिंग और रैमेजिंग की जा रही है। बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News