तेलंगाना की सुरंग में 14 दिन से फंसे पंजाबी युवक का कोई सुराग नहीं, माता-पिता का हाल बेहाल
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 05:57 PM (IST)

तरनतारन (मनदीप): तरनतारन के गांव चीमा कला का गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति तेलंगाना में घटे सुरंग हादसे में 8 व्यक्तियों के साथ पिछले 14 दिनों से सुरंग में फंसा हुआ है। बेशक तेलंगाना सरकार और कंपनी सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य चला रही है पर जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं सुरंग में फंसे गुरप्रीत और अन्य लोगों के परिवारों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। गुरप्रीत के परिवार द्वारा हर समय भगवान से प्रार्थना कर उसकी सलामती के लिए अरदासें की जा रही हैं। वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
गुरप्रीत के परिजनों ने कहा कि 14 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार या प्रशासन के किसी नुमाइंदे ने उनकी सुध नहीं ली है। परिवार ने मांग की है कि पंजाब सरकार राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तेलंगाना सरकार से बात करके गुरप्रीत और उसके साथियों को सुरंग से जल्द बाहर निकालने में मदद करे।
गौरतलब है कि गुरप्रीत परिवार में अकेले कमाने वाला व्यक्ति हैं। घर पर उसकी दो छोटी बेटियां और एक बुजुर्ग मां और पत्नी हैं। इस बीच गांव के सरपंच मोहनीस कुमार मोनू ने बताया कि उन्होंने गांव से लोगों को अपने खर्च पर दो बार तेलंगाना भेजा है, जिन्होंने आकर उन्हें बताया है कि वहां की सरकार और कंपनी राहत कार्य तेजी से कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here