सोशल मीडिया पर मजीठिया-खैहरा के बीच छिड़ी 'Twitter War'

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और आप के बागी नेता सुखपाल खैहरा के बीच ट्विटर पर शब्दिक जंग छिड़ गई है। बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि खैहरा के ट्वीट में कांग्रेस के  प्रवक्ता का पद  फिर से पाने के लिए निराशा दिखाई दे रही है और इसमें उनका दोगला रूप सामने आया है। आपको बता दें कि सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करके कहा था कि मजीठिया का धान की फसल पर 35 हजार प्रति एकड़ राहत देने वाला बयान हास्यप्रद व दोगला है।
PunjabKesari
खैहरा ने लिखा था कि अपने 10 सालों के कार्यकाल के दौरान अकाली दल ने 8 हजार प्रति एकड़ भी किसानों को अदायगी नहीं की। खैहरा ने कहा कि अकालियों के राज में किसान विरोधी नीतियों और कर्ज के बोझ नीचे दबा कर किसानों ने आत्महत्याओं का रास्ता चुना है। सुखपाल खैहरा के इस ट्वीट का जवाब देते मजीठिया ने भी कहा है कि खैहरा का कांग्रेसी चेहरा अब सामने आ चुका है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News