Punjab : गैंगस्टरों के दो सहयोगी दबोचे, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 07:51 PM (IST)
अमृतसर (संजीव): जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने अमेरिका में बैठे हरपिंदर सिंह लंडी व गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के 2 साथियों को गिरफ्तार किया जिनमें मनजोत सिंह मुंची व अमृतपाल सिंह अमित शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बोर की एक व 32 बोर की एक पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। यह खुलासा एस.एस.पी. देहाती ने किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को इनपुट थी कि आरोपी गैंगस्टर भगवानपुरिया व लंडी के इशारे पर अपराध को सरअंजाम दे रहे हैं, जिस पर ट्रैप लगा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है जिसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।

