इस विभाग के दो कर्मचारी Suspend, एनओसी के बदले रिश्वत लेने का आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा): वन विभाग के पटियाला डिवीजन के अधीन पड़ते सरहिंद रेंज के बुल्लाड़ी बीट में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटियाला रेंज के फॉरेस्ट गार्ड अमनदीप सिंह (अतिरिक्त ब्लॉक इंचार्ज) को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद अधिकारी स्वरन सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक गिरफ्त से बाहर है। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, राजपुरा रोड से नूरखेड़ियां और जलालपुर को जाने वाली 66 फुटी सड़क के आसपास बहुत से पेड़ लगे हुए थे। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने मिलीभगत कर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई कर कॉलोनाइज़रों को फायदा पहुंचाया और रास्ते बनाए।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जारी की गई एनओसी के बदले वन विभाग के खजाने को कोई पैसा जमा नहीं कराया गया और मिलीभगत से रास्ते तैयार किए गए। अगर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होती है तो बिना मंजूरी के अवैध रूप से काटे गए पेड़ों का बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।