पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़े बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 12:29 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाब में बीते दिन कैप्टन सरकार की तरफ से बंपर भर्ती का ऐलान किया गया था। वही आज दो बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास अध्यापक यूनियन के सदस्यों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियों में दोनों सदस्य पंजाब सरकार पर निशाना साध रहे है कि  ईटीटी-टीईटी पास होने के बावजूद वो बेरोजगार है। पटियाला के लीला भवन स्थित बीएसएनल टावर चढ़े दोनों सदस्यों के हाथ में पेट्रोल की बोतल है, इसमें दोनों ने कहा है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंधी उन्होंने कहा कि राज्य भर में ईटीटी की दस हजार के करीब खाली पड़ी पोस्टों पर भर्ती और ईटीटी की भर्ती प्रक्रिया में बीएड पास उम्मीदवारों की पात्रता रद्द की जाए, नहीं तो वो अपना विरोध जारी रखेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस की तरफ से यह बार-बार दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पिछले चुनावों के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक वायदे पूरे कर दिए है आगे के भी एक साल में किए जाएंगे। पिछले चुनावो में कैप्टन की तरफ से घर-घर रोजगार का वायदा किया गया था जो इन दावों की पोल खोल रहा है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News