संदिग्ध परिस्थितियों में 2 युवकों ने किया  Suicide,जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:01 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला : नजदीकी गांव दौला सिंह वाला में 2 लड़कों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिनके शवों का स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इस मौके पर मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों जसप्रीत और हरदीप ने कोई जहरीली चीज खा ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को पटियाला रैफर भी किया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई।

इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जानकारी अनुसार लड़कों ने पैसों के लेन-देन के कारण आत्महत्या की है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News