SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी का U-Turn, इस्तीफे को लेकर किया ये ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरजिंदर धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की है। धामी ने सुखबीर सिंह बादल और बलविंदर सिंह भुंदर के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुखबीर बादल एडवोकेट धामी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान वह उन्हें मनाने के लिए कामयाब भी हो गए। धामी ने यह भी कहा है कि वह एक-2 दिन में अपना पदभार संभाल लेंगे। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि लंबे समय से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC), सिंह और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य मुझसे बार-बार इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे थे।
आज अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, सुखबीर सिंह बादल, जनमेजा सिंह सेखों और अन्य नेताओं सहित मेरे घर पहुंचे और मुझसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की। धामी ने कहा कि वह एक या दो दिन में काम पर लौट आएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here