पंजाब के उदयवीर ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ तलवारबाजी में जीते 2 गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 11:01 AM (IST)

पटियाला (परमीत): शाही शहर पटियाला के तलवारबाज उदयवीर सिंह ने लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतने का सम्मान हासिल किया है। अर्जन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जयपाल सिंह और स्व. परमजीत कौर के बेटे उदयवीर सिंह ने ईपी वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में भारतीय खेल इतिहास में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में पहला स्वर्ण पदक जीता है।

इसके साथ ही उदयवीर सिंह ने ईपी टीम मुकाबले में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी सफलता भी हासिल की है। टीम प्रतियोगिता में उदयवीर के अलावा चिंगखाम सिंह, सुनील कुमार और सतसिवान निर्मला ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी पटियाला शाश्वत राजदान, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और लवली यूनिवर्सिटी के पूर्व खेल निर्देशक डॉ. राज कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर उदयवीर सिंह, उनके माता-पिता और कोचों को बधाई दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News