यूक्रेन-रूस युद्ध का कारोबारी संगठनों पर पड़ा असर, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 11:48 AM (IST)

जालंधरः यूक्रेन-रूस में चल रहे युद्ध दौरान अरबो का माल फंसा हुआ है जिसके चलते इंगट के रेट बढ़ गए हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंगट का रेट 51 रुपए से बढ़कर 56 रुपए हो गया है इस दौरान 5 रुपए का इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बढ़े हुए इजाफे के चलते व लोहे की शार्टेज की संभावनाएं बढ़ने के कारण पहले लुधियाना के कारोबारियों ने 5 मार्च को गिल चौक में धरना देने का ऐलान किया था परंतु अब इन कारोबारियों का सहयोग देने के लिए जालंधर के कारोबारी आगे आए हैं और इनका समर्थन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः EVM स्ट्रांग रूम सेंटर में चली गोली, सब इंस्पेक्टर की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पंजाब में इसका गहरा असर देखने को मिला है। यूक्रेन में अरबों का माल फंसा हुआ है। कच्चे माल के रेटों में भी वृद्धि हो रही है। आपको बता दें कि जालंधर को लोहे की सप्लाई लुधियाना-गोबिंदगढ़ की रोलिंग मिलें करती हैं। उन्होंने कहा कि जब कीमतें अचानक बढ़ने लगती है तो व्यापारी घाटे के चलते खरीददारी पर रोक लगा देते हैं जिससे व्यापार पर गहरा असर पड़ता है। इन्हीं सब मुश्किलों के मद्देनजर जालंधर व लुधियाना के कारोबारी व अन्य इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियों द्वारा 5 मार्च को धरना देने की तैयारियां की जा रही हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News