कोटकपूरा गोलीकांड में नामजद आई.जी. उमरानंगल अदालत में पेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 08:08 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): कोटकपूरा गोलीकांड में जमानत पर चल रहे आई.जी. परमराज सिंह उमरानंगल आज ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फ्स्ट क्लास की अदालत में पेश हुए। आई.जी. के वकील गुरसाहब सिंह ने बताया कि यह एक नार्मल हाजिरी है क्योंकि इस मामले में सिट की तरफ से अभी कोई चालान पेश नहीं किया गया है, जिसके चलते कोई अदालती कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।

बताने योग्य है कि बहबल कलां-कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (सिट) की तरफ से आई.जी. परमराज सिंह उमरानंगल को कोटकपूरा गोलीकांड में नामजद किए जाने की सूरत में पुलिस हिरासत में लिया गया था। कुछ समय ज्यूडीशियल रिमांड पर रहने की सूरत में सैशन कोर्ट में लगाई गई इनकी जमानत की दख्र्वास्त को भी 7 मार्च को खारिज कर दिया गया था। इसके उपरांत आखिर हाईकोर्ट में लगाई दख्र्वास्त पर आई.जी. को जमानत मिल गई थी। आई.जी. के वकील गुरसाहब सिंह ने बताया कि कोर्ट द्वारा अगली तारीख 10 जून निर्धारित की गई है और आई.जी. उमरानंगल इस तारीख को भी अदालत में पेश होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News