पत्नी का कातिल निकला यूनिवर्सिटी का प्रोफैसर, टेस्ट ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा!
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:13 AM (IST)
पंजाब डैस्क : चंडीगढ़ में चार साल पुराने एक सनसनीखेज़ हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी की 60 वर्षीय सीमा गोयल की हत्या के आरोप में उनके पति और यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (UBS) के वरिष्ठ प्रोफेसर भारत भूषण गोयल को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उन फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक परीक्षणों — जिनमें ब्रेन-मैपिंग भी शामिल है — के आधार पर हुई है, जिनमें कथित रूप से यह संकेत मिला कि आरोपी को हत्या और उससे संबंधित घटनाओं की “अनुभवात्मक स्मृतियाँ” हैं।
पुलिस के अनुसार, पिछले चार वर्षों से यह केस कई सवालों पर अटका हुआ था। साक्ष्य संदिग्ध थे, और हत्या की परिस्थितियों में कई झोल थे। ऐसे में प्रोफेसर गोयल की सहमति से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में उनका ब्रेन मैपिंग, लॉय डिटेक्शन और अन्य साइको-डायग्नोस्टिक परीक्षण किए गए।
8 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने सेक्टर 14 में स्थित उनके सरकारी क्वार्टर के बाहर से उन्हें हिरासत में लिया। अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें पहले 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला। आज पुलिस ने आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया और 2 दिन का अतिरिक्त रिमांड हासिल किया है।

