पंजाब विधानसभा बजट सत्र में पहले दिन हुआ हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 04:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः मान सरकार का पहला बजट सत्र आज विधानसभा में शुरू हो गया है जिसका सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है। यह विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा के नेतृत्व में हो रही है। इस दौरान पंजाब के कई मुद्दों को लेकर चर्चा छेड़ी गई और मुद्दों पर बहस भी हुई। इस दौरान स्पीकर संधवा ने कहा कि यह विधानसभा लोगों की समस्याओं पर बातचीत करके उनका हल निकालने के लिए है।

बजट सत्र दौरान प्रताप बाजवा और सी.एम. मान ने नोक-झोंक भी हुई। प्रताप बाजवा ने कहा कि सी.एम. मान खुद बोले कि उनकी जान को खतरा है। विपक्ष और नेता प्रताप बाजवा ने लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठाया जिस कारण पंजाब विधानसभा दौरान काफी हंगामा हुआ। इस दौरान स्पीकर कुलतार संधवा ने बाजवा को फटकार लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बाद में बातचीत होगी, आपको भी इस बात का तर्जुबा है। इसके अलावा परगट सिंह ने बजट सत्र को 15 दिन बढ़ाने की मांग की। जिक्रयोग्य है कि बजट सत्र के चलते सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। आपको बता दें कि इस पंजाब विधानसभा सत्र दौरान कांग्रेस व बीजेपी ने वाकाउट किया। 

आपको बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा ऐलान किया गया था पंजाब का बजट सेशन का सीधा प्रसारण लोगों तक पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को जानकारी मिल सके कि किस तरह लोगों और उनके हलकों के मुद्दे सेशन में उठाए जाते हैं। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला सहित 11 बिछड़ी रूहों को श्रद्धांजलि देने के बाद पंजाब विधानसभा का पहला सत्र दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News