कड़ी सुरक्षा के बीच हुई UPSC परीक्षा,  100 मीटर के दायरे में किसी को भी आने की नहीं थी अनुमति

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यू.पी.एस.सी) 2024 की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। शहर में 38 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इन केन्द्रों के बाहर 100 मीटर के दायरे में परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को न खड़ा होने दिया गया और न ही बैठने की अनुमति दी गई। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा समय से एक घंटा पहले प्रवेश चैकिंग करने के बाद दिया गया। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11:30 और दूसरे शिफ्ट दोपहर 2.30 से सायं 4.30 बजे तक का समय था। इस दौरान अभिभावक केन्द्र के आसपास बने पार्क में इंतजार करते नजर आए। 50 प्रतिशत के करीब उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। 

पी.यू. सी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा भी हुई

पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पी.यू. सी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। एम.एससी. ऑनर्स द्वितीय वर्ष रसायन विज्ञन में 725 में से 659 छात्रो ने परीक्षा दी, एम.कॉम ऑनर्स में 241 में से 208, एम.एस.सी. 2 वर्ष माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी में 302 में से 265, एम.ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार में 187 में से 142, मास्टर ऑफ सोशल वर्क में 142 में से 103, एम.एससी. एच.एस. भौतिकी/चिकित्सा भौतिकी इलैक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता में 512 मेसे 461, एम.एससी. ऑनर्स द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञन में 401 में से 363, मास्टर इन पब्लिक हैल्थ में 164 में से 138, एम.एससी. ऑनर्स द्वितीय वर्ष जूलॉजी में 562 में से 495, एम.कॉम. व्यावसायिक अर्थशास्त्र में 123 में से 95, एम.एससी. वर्ष जैव सूचना द्वितीय विज्ञन/सिस्टम बायो और जैव सूचना विज्ञन में 83 में से 71, एम.एससी. ऑनर्स / 2 वर्ष गणित में 420 में से 372, एम.ए. भूगोल में 271 में से 237, एम.एससी. ऑनर्स द्वितीय वर्ष जैव प्रौद्योगिकी में 418 में से 372, एम. कॉम. उद्यमिता और पारिवारिक व्यवसाय के मास्टर में 60 में से 43 और एम.टेक इंस्ट्रूमेंटेशन में 3 में से 2 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News