Google की तरफ से आ रहे Mail, हो जाएं Alert... यूजर्स के लिए बेहद खास खबर

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : Gmail इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहद की खास खबर सामने आई है। क्या आपने कभी सोचा कि मेल के जरिए भी बड़ा स्कैम हो रहा है। दरअसल, अब Gmail पर बड़ा स्कैम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार Gmail पर अब लोगों को गुगल (Google) की तरफ कई तरह के मेल (Mail) आ रहे है। इन मेल के जरिए लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जा रही है।

Gmail Scam, Gmial

मिली जानकारी के अनुसार ये मेल (Mail) लोगों को Google नहीं बल्कि स्कैमर्स भेज रहे हैं। आपको ये बता दें कि,  अगर आपको ऐसे मेल आते हैं तो कृपया सावधान रहें। क्योंकि स्कैमर्स जो मेल भेज रहे हैं वह बिल्कुल असली लगते हैं। इसके अलावा इन मेल का डिजाइन व भाषा असली जैसी जिसे देखकर कोई भी धोखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इन मेल में स्कैमर्स द्वारा ऐसा दिखाया जाता है कि, जैसे Google को किसी सरकारी अथॉरिटी की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसके लिए Gmail यूजर्स को अपनी मेल, फोटो, मैप की व अन्य डेटा की पूरी जानकारी देनी होगी। 

PunjabKesari

वहीं सबसे हैरानी की बात ये है कि, स्कैमर्स यूजर्स को ऐसे दिखा रहे हैं कि, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है बल्कि सिर्फ गुगल तक ही सीमित हैं। इससे यूजर्स अपने आपको सुरक्षित समझे और बिना कुछ सोचे समझे लिंक या रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लें। यूजर्स को बता दें कि, स्कैमर्स द्वारा भेजी गई फर्जी मेल को ध्यान से देखा जाए तो इसका पता लग सकता है। इस मेल्स में कई फर्जी डिटेल्स होती है, जिसमें फर्जी गुगल अकाउंट आईडी, नकली सपोर्ट रेफरेंस नंबर और अन्य ऑफिसियल टाइप के एलिमेंट्स होते हैं, जिनका कोई मतबल नहीं है। आपको ये भी बता दें कि, Google द्वारा अपने यूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस  स्कैम को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है। कंपनी कहना है कि, फर्जी मेल्स को रोकने के लिए नई सिक्योरिटी लागू की जा रही है। इसी साथ ही कंपनी ने Two-Factor Authentication (2FA) और Passkeys को ऑन करने की सिफारिश की है ताकि सभी के अकाउंट सेफ रहें। 

बरतें सावधानी

  • किसी भी मेल को यूजर्स जल्दबाजी में न खोले और न ही कोई रिएक्ट करें। 
  • मेल को बार-बार पढ़ें।
  • शक होने पर साइबर हेल्पलाइन व जानकार से सलाह लें। 
  • 2FA और Passkeys की सिक्योरिटी सेटिंग्स On करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News