मलेशिया में यातनाएं सहने के बाद वतन लौटी पंजाब की बेटी, सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 04:31 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): विदेश की धरती पर अत्याचार बर्दाश्त करने के बाद पंजाब की एक बेटी आज कई यतनों बाद वतन लौट आई है। उसकी घर वापसी के बाद पारिवार वालों की खुशी का कोई टिकाना नहीं रहा। आपबीती को बयान करते हुए मलेशिया से वापस लौटी नंगल की बेटी अमनजोत कौर ने बताया कि वह पांच महीने पहले मलेशिया गई थी। उसने बताया कि एक धोखेबाज एजेंट ने उसे 90 हजार में 2 साल के वीजे पर सलून के काम के लिए भेजा था और जिसके पास भेजा गया था उस लड़की ने भी उसे अपने पास नहीं रखा।

इसके बाद वह जहां रह रही थी वहां से मलेशिया पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और 1 महीना 18 दिन उसे जेल में रखा। इस उपरांत उसे कैंप में लाया गया, जहां उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता था। इसी कैंप में गुरु नानक सेवा सोसायटी कैलिफोर्निया ने उसे मदद का भरोसा दिया और जल्द ही टिकट करवा कर उसे वतन वापस भेज दिया। 

Vaneet