सब्जी मंडी आढ़तियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सब्जी मंडी आढ़तियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-26 सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को पलटते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही शोरूमों की ई-नीलामी पर रोक लगा दी है। आढ़ती एसोसिएशन की मांग थी कि सेक्टर 26 से सेक्टर 39 में बनी नई मार्केट में शिफ्ट हो रहे आढ़तियों को बिना नीलामी के यहां बसाया जाए और उसके बाद बाकी जगहों की नीलामी की जाए।
इसी मांग को लेकर एसोसिएशन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद आढ़ती एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जिसमें 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना होगा और तब तक प्रशासन शोरूमों की ई-नीलामी नहीं करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here