Punjab के वाहन चालकों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, Toll Tax को लेकर पड़ गया पंगा
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:52 PM (IST)
पंजाब डेस्क : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार फास्टैग के कारण वाहन चालकों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अब वाहन चालकों के फास्टैग अपने आप फ्रीज हो रहे हैं। इसके साथ ही उनके अकाउंट भी ब्लैकलिस्ट हो रहे हैं। इसके चलते टोल पर लोगों को डबल पैसे देने पड़ रहे हैं और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों में रोष पाया जा रहा है। आपको बता दें कि इसमें FASTag जारी करने वाले और NHAI की कोई गलती नहीं है। बिना किसी नोटिफिकेसन के FASTag बंद करने के पीछे उस कंपनी की गलती है जिसने इसे जारी किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए FASTag कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि रोजाना ऐसे ग्राहक आ रहे हैं जिनके FASTag फ्रीज हो गए हैं। इसके चलते लोगों द्वारा किसी अन्य कंपनी का FASTag लगवाया जा रहा है क्योंकि बाकी कंपनियां लाइफ टाइम के लिए के.वाई.सी. देती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बैलेंस खत्म होने पर टोल से गुजरने से एक दिन पहले उसे रिचार्ज करवाएं।
वहीं एक वाहन चालक ने बताया कि उनका FASTAG एच.डी.एफ.सी. कंपनी का है और इसमें पैसे भी है। इसके बाद भी वह जब टोल से गुजरे तो FASTag ब्लैकलिस्ट हो गया। इसके बाद उन्हें दोगुना टोल देकर जाना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

