वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दूसरे साथी पर भी कसा शिकंजा
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 11:25 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): थाना डी-डिवीजन की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के सदस्य से सात मोटरसाइकिल व दो एक्टिवा और बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पहले भी 6 वाहन बरामद किए थे। नई बरामदगी के तहत उससे चोरीशुदा वाहनों की गिनती 15 हो गई है। पुलिस रिमांड के दौरान उक्त चोर गिरोह का दूसरा मेंबर भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त वाहन चोरों ने शहर में तहलका मचाया हुआ था और शहर के अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहनों की चोरी की कई वारदातें इन लोगों ने अंजाम दी है। पुलिस सरगर्मी से गिरोह के दूसरे सदस्यों की भी तलाश कर रही है।