वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 वाहनों सहित 3 सदस्य काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 04:00 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत अमृतसर शहर में कुछ दिनों में ही आधा दर्जन के करीब वाहन चोर गिरोह पकड़े गए हैं। इसी कड़ी के बीच पुलिस स्टेशन डी-डिवीजन के अंतर्गत आती दुर्ग्याणा पुलिस चौकी की टीम ने सब इंस्पैक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व चले एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 वाहन बरामद किए हैं। इनमें 7 मोटरसाइकिल और तीन एक्टिवा शामिल है।
इसी बीच गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है रिमांड के दौरान और भी कई रहस्य उद्घाटन होने की संभावना है। पुलिस चौकी दुर्ग्याणा के इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि बीते 4 दिन पहले पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को रोक लिया तो उसके कब्जे से एक चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मनजीत सिंह उर्फ जोगा सुपुत्र जसवंत सिंह, निवासी बगियाड़ी थाना झब्बाल, जिला तरनतारन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा अदालत में पेश करने के उपरांत योग्य न्यायधीश ने उसका 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया। पुलिस द्वारा रिमांड के बीच शक्ति से की गई पूछताछ के दौरान उक्त वाहन चोर ने अपने कई अपराध कबूल किए जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चोरी की वारदात में शामिल थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त पर पहले वाहन के अतिरिक्त 9 मोटरसाइकिल और स्कूटर बरामद करवाए।
बताया जाता है कि रिमांड के दौरान उसने अपने कुछ और साथियों के भी नाम लिए जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया, जो उसी इलाके के निकटवर्ती रहते थे और यह सभी मिलजुल कर वाहनों की चोरी करते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गिरोह जिला तरनतारन से वाहन चोरी करके अमृतसर में बेचता था ताकि वाहन की शिनाख्त न हो सके। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरबीर सिंह उर्फ ‘गुल्ली’ सुपुत्र दिलबाग सिंह व बूटा सिंह सुपुत्र दिलबाग सिंह, दोनों निवासी सराय अमानत खां के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा रिमांड की पहली अवधि समाप्त होने के बाद जब आरोपी मनजीत सिंह जोगा और 2 नए आरोपियों गुल्ली व बूटा सिंह को अदालत में पेश किया तो तीनों का एक दिन का रिमांड पुलिस को मिला। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह जिला तरनतारन के अतिरिक्त अमृतसर शहर के कई इलाकों में भी वाहन चोरी करता रहा है, जिसमें कुछ और साथी भी इनके साथ शामिल है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है, जिसमें कई और आरोपी वाहनों सहित पकड़े जाने की संभावना है।
वाहन चोरों के निशाने पर हैं एक्टिवा और स्पलैंडर
इस समय वाहन चोरों के निशाने पर सबसे अधिक स्पलैंडर मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटी है। अधिकतर मामलों में देखा जा रहा है कि यही दो वाहन पुलिस के रिकॉर्ड में आ रहे हैं, जो बराबर चोरी हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि मोटरसाइकिल के कई ब्रांडों के बीच स्पलैंडर-प्लस की डिमांड और रीसेल वैल्यू सबसे अधिक है। वहीं दूसरे नंबर पर मोटरसाइकिल में बुलेट है। बुलेट मोटरसाइकिल गिनती में कम और वजन में भारी होने के कारण चोरों के लिए इसे चुराना आसान नहीं है, इसलिए उनकी पहली पसंद अब स्पलैंडर बाइक बन चुका है। वहीं स्कूटर में एक्टिवा रीसेल वैल्यू रखता है, जो अन्य वाहनों की अपेक्षाकृत काफी अधिक है। नई कीमतों में तो एक्टिवा स्कूटर एक लाख रुपए से ऊपर खरीददार को पड़ता है। बता दें कि दुर्ग्याणा चौकी पुलिस द्वारा उपरोक्त वाहन चोर गिरोह से बरामद किए गए 10 में से 8 दोपहिया वाहन स्प्लेंडर और एक्टिवा ही है। इन दोनों दोपहिया वाहनों को बेचने के लिए वाहन चोर को कोई दिक्कत नहीं होती और हाथों हाथ बिक जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here