बड़ा फैसलाः Sukhbir Badal को Toilet साफ करने के साथ मिली ये सजा, यहां पढ़ें पूरी Detail...
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 04:18 PM (IST)
पंजाब डेस्कः तनखैया घोषित किए गए सुखबीर बादल के मामले को लेकर श्री अकाल तख्त में पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें श्री अकाल तख्त द्वारा सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं के खिलाफ फैसला सुनाया गया है।
मंगलवार 3 दिसंबर 2024 से रोजाना दोपहर 12 से 1 बजे तक शौचालयों की सफाई करेंगे। इसके बाद वे स्नान करके लंगर हॉल में जाकर 1 घंटे तक बर्तन धोने की सेवा करेंगे, जिसके बाद वे 1 घंटे तक कीर्तन करेंगे। जत्थेदार साहिब ने कहा कि इस दौरान विशेष रूप से उनके गले में तख्ती डाली जाएगी, इसके साथ ही जत्थेदार साहिब ने कहा कि चूंकि सुखबीर सिंह बादल के पैर में फ्रैक्चर है, इसलिए सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के बाहर घंटा घर के पास दर्शनी सेवादार की पोशाक पहन कर ड्योढी दौरान हाथ में बरछा पकड़कर अपनी व्हीलचेयर में बैठेंगे।
इस दौरान विशेष तौर पर उनके गले में तख्ती डाली जाएगी। बर्तन साफ और कीर्तन सुनने के बाद वे सुखमणि साहिब का पाठ भी करेंगे। दरबार में 2 दिन सेवा करने के बाद वे अगले 2-2 दिन श्री केसगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवा करके अपनी सजा पूरी करेंगे। बरछा पकड़ कर बैठने का समय यहां 9 से 10 बजे तक होगा।