पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उप कुलपति ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 06:30 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उप कुलपति पटियाला के डॉ. भूरा सिंह घुम्मन द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की सूचना है। जानकारी अनुसार यूनिवर्सिटी में भारी वित्तीय संकट के कारण उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने यह इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, उच्च शिक्षा सचिव सहित पंजाब सरकार को भी भेज दिया है।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में आए वित्तिय संकट के कारण डॉ. बी.एस. घुम्मन ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ मीटिंग भी की थी। इसके अलावा कई बार उच्च अधिकारियों के ध्यान में भी यह मामला लाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पिछले लंबे समय से वित्तिय संकट के साथ जूझ रही है। जिसको इस समस्या से निकलने के लिए सिर्फ बयानों के अलावा कोई सार्थक हल नहीं मिला।