MLA कुंवर विजय प्रताप के नाम पर शातिर ठग का कारनामा
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:42 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सुनने को मिलते हैं। किसी व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसके खाते में से लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं। यह ठग इतने शातिर होते हैं कि पुलिस के साइबर क्राइम को भी इन ठगों का पकड़ना मुश्किल हो जाता है और इन बदमाश ठगों को भी अब पुलिस का खौफ नहीं रहता। ताजा मामला अमृतसर का है जहां एक अमृतसर नॉर्थ हलके के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी की गई है।
इस संबंध में खुद विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को सारी जानकारी दी। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा आम आदमी पार्टी का जनरल सचिव बनकर एक मोबाइल की दुकान के ऊपर फोन कके महंगा स्मार्ट फोन खरीदने की बात की। जब भुगतान करने का समय आया तो उसने कहा कि वह कुंवर विजय प्रताप सिंह के कार्यालय में है और दुकानदार किसी व्यक्ति को उससे पैसे लेने के लिए भेज सकता है या फिर ऑनलाइन भुगतान कर दूंगा। अब व्यक्ति ने वह मोबाइल फोन किसी को गिफ्ट करने के लिए कहा, जिसे पहले तो दुकानदार ने मना कर दिया, लेकिन कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम से जुड़कर और उस व्यक्ति पर विश्वास जताते हुए नया स्मार्ट फोन अमृतसर के स्टेशन मास्टर के को दे दिया।
बाद में पता चला कि जो व्यक्ति खुद को आम आदमी पार्टी का महासचिव बता रहा था वह धोखेबाज है जिसने मोबाइल फोन खरीदने के लिए यह सब ठगी की और दुकानदार ने यह पूरी घटना कुंवर विजय प्रताप सिंह को बताई। इस मामले को लेकर सिंह के अनुरोध पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मतलब है कि सभी लोग जागरूक हो जाएं। अगर कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति के नाम पर कोई चीज खरीदता या मांगता है तो उसकी अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर ले।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के दौरान एक व्यक्ति ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर उस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। पंजाब में रोजाना ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें लोगों से ऑनलाइन ठगी की जाती है। अब देखना यह होगा कि एक विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी मामले में पुलिस कार्रवाई करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश