पंजाबी गायक Karan Aujla के गाने ''Nothing Lasts'' का वीडियो रिलीज, बनाया रिकार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 06:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब गायक करण औजला को लेकर अहम खबर सामने आई है। करण औजला अपनी दमदार आवाज की बदौलत पंजाबी इंडस्ट्री के रॉक स्टार बन गए हैं। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनका गाया हर गाना सुपरहिट साबित होता है। हाल ही में करण औजला के एल्बम 'स्ट्रीट ड्रीम्स' का गाना 'नथिंग लास्ट्स' का वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने का वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है।

आपको बता दें कि गाने के वीडियो में करण औजला बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इस बीच, वे बच्चों को खाना परोसने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। इस गाने का एक वर्जन कपिल करण औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कीहदे कीहदे गाने आ, इत्थे ही रह जाना आ।'  बता दें कि करण औजला पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप सिंगर हैं। उन्होंने 3 मार्च को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई। औजला की पिछले साल पलक से शादी की थी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News