रिश्वत लेने वाले ASI की वीडियो वायरल, सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 09:14 AM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना खालड़ा में एक ए.एस.आई. द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोपी ए.एस.आई. को गिरफ्तार कर नौकरी से सस्पैंड कर दिया गया है।

एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निबाले ने बताया कि 4-5 महीने पुरानी एक वीडियो व्हाट्सएप पर काफी समय से वायरल हो रही थी, जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा था कि थाना खालड़ा में तैनात ए.एस.आई. सतनाम सिंह केस नंबर-52 जोकि तारीख 4 जून साल 2017 में जुर्म 323, 324, 148, 149 आई.पी.एस. थाना खालड़ा में दर्ज किया गया था, को लेकर आरोपी पक्ष से अदालत द्वारा कैंसल रिपोर्ट मंजूर करवाने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। जब यह मामला उनके ध्यान में आया तो उन्होंने उक्त ए.एस.आई. को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ पहले तो केस दर्ज किया गया और बाद में उन्होंने उक्त आरोपी (ए.एस.आई.) को नौकरी से सस्पैंड कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News