Vigilance Action : घूसखोरी के मामले में निगम अधिकारी सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:37 PM (IST)

जालंधर : महानगर में घूसखोरी के मामले में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने शहर के निगम अधिकारी सहित कुछ शिवसेना नेता व भाजपा नेता पर घूसखोरी के मामले में शिकंजा कसा है। विजीलैंस ने रिश्वतखोरी के एक बड़े स्कैंडल का पर्दाफाश करते हुए जालंधऱ नगर निगम के सहायक टाऊन प्लानर (एटीपी) रवि पंकज शर्मा और उसके दो साथियों, कुनाल कोहली और अरविन्द शर्मा उर्फ अरविंद मिश्रा को 8 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में चौथे आरोपी आशीष अरोड़ा की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। 

विजीलैंस ने कुनाल कोहली के पास से कई बैंकों के एटीएम, दो प्रैस के आई कार्ड के अलावा पांच जिंदा कारतूस और एक रिवॉल्वर भी बरामद किया है। इन लोगों पर लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवा उनसे राजीनामे के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News