Corruption के खिलाफ विजिलेंस एक्शन, रिश्वत लेता पकड़ा गया यह अधिकारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 04:12 PM (IST)
गढ़शंकर (भारद्वाज): पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर जिले के माहिलपुर में तैनात वनपाल सुरिंदरपाल जीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विजिलैंस ब्यूरो के डी.एस.पी. मनदीप सिंह सेखों ने बताया कि होशियारपुर जिले के थीडा गांव निवासी तरलोचन सिंह ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने सरकारी लकड़ी काटने व इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाकर उसके लकड़ी काटने वाले उपकरण जब्त कर लिए थे। यह भी आरोप लगाया गया था कि अधिकारियों ने जब्त किए गए उपकरण छोड़ने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि रिश्वत की कुल राशि 27,000 रुपए तय हुई थी, जिसमें से 12,000 रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी वनपाल को शेष 15,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

