Vigilance Action: 15000 रुपए की रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 09:51 PM (IST)

होशियारपुर  : होशियारपुर में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि तहसील परिसर से एक पटवारी को 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

स बारे जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को शिकायतकर्त्ता जसविंदर कौर पत्नी संतोख राम निवासी गांव तनूली की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उक्त पटवारी ने इंतकाल शिकायतकर्त्ता के नाम पर दर्ज करने के लिए 25,000 रुपए रिश्वत की मांग की, लेकिन उस दिन शिकायतकर्त्ता के पास 15,000 रुपए ही थे। जो आरोपी रमेश कुमार पटवारी ने मांग कर ले लिए व कहा कि आपके नाम पर इंतकाल कर देता हूं। आप बाकी रहते 10,000 रुपए बाद में दे देना। आरोपी रमेश कुमार पटवारी माल हलका पंडोरी बीबी तहसील होशियारपुर को जसविंदर कौर से 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को 16 मई को माननीय अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News