Vigilance Action : रिश्वतखोरी के मामले में तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 07:57 PM (IST)
बरनाला : पंजाब के बरनाला में करप्शन के खिलाफ विजीलैंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोरी के मामले में विजीलैंस ने तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रजिस्ट्री के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है, जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने उसे रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान सुखचरन सिंह के रूप में हुई है, जोकि बरनाला के तपा मंडी में तैनात था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अमरीक सिंह, निवासी गांव बीहला, जिला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, निवासी गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी। इसके बदले में तहसीलदार शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बर्नाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत में इस्तेमाल किए गए रंगे हुए करेंसी नोट भी आरोपी से बरामद कर लिए गए। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।