विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कसा शिकंजा, नगर निगम का जे.ई. रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 05:45 PM (IST)
बटाला (बेरी): आज विजिलेंस विभाग की अमृतसर से आई टीम द्वारा नगर निगम बटाला में ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते हुए एक जे.ई. को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विजिलेंस विभाग के इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि नगर निगम के इंजीनिरिंग ब्रांच में कार्यरत जे.ई. जिनके पास बटाला व पठानकोट का चार्ज है, द्वारा पठानकोट के एक व्यक्ति से काम के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
आज उक्त व्यक्ति द्वारा जे.ई. को बटाला में एक लाख रुपए का भुगतान किया गया जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने जे.ई. को रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि जे.ई. की पहचान जतिन्द्र कुमार के रूप में हुई है। विजिलेंस विभाग द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here