विक्रमजीत ने कनाडा में पंजाब का नाम किया रौशन, मां का सपना किया साकार
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 06:24 PM (IST)

दीनानगर: गुरदासपुर ज़िले से संबंधित हलका दीनानगर के अंतर्गत पड़ते अवांखा गांव के मूल निवासी विक्रमजीत सिंह चिब्ब ने कनाडा में पुलिस अधिकारी बन कर पंजाब का नाम रौशन किया है। इस दौरान पूरे इलाके में खुशी का माहौल पाया जा रहा है।
इस दौरान विक्रमजीत की मां और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि विक्रमजीत सिंह उस समय एक साल का था, जब उसके पिता की मृत्यु हो गई थी लेकिन उसकी मां ने हार नहीं मानी। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसने पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई दीनानगर के कॉन्वेंट स्कूल से पास की और बाद में बाकी की पढ़ाई पठानकोट से पूरी की।
विक्रमजीत ने पढ़ाई के साथ-साथ धर्मशाला क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था लेकिन क्रिकेट में सफलता न मिलने के कारण उसने कनाडा जाने का फैसला किया। वहां जाकर उसने खूब मेहनत के साथ पढ़ाई की और आज कनाडा पुलिस में बतौर अफसर नौकरी हासिल की। विक्रमजीत ने जहां अपनी मां का अफसर बनने का सपना पूरा किया, वहीं पंजाब का नाम भी रौशन किया है। इस गर्व की बात ने पूरे पंजाब का सिर ऊंचा कर दिया है। इस मौके पर इलाके के लोग उन्हें घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here