पंजाब के इस गांव की पंचायत का सख्त फरमान, किए बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 02:01 PM (IST)

बालियांवाली (शेखर): ग्राम पंचायत भूंदड़ की बीते दिनों सरपंच सरबजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह निक्का के नेतृत्व में अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान पूरी पंचायत द्वारा गांव की भलाई के लिए कई अहम प्रस्ताव पास किए गए ताकि गांव के अंदर भाईचाया और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। इस दौरान कई प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें से एक प्रस्ताव में कहा गया कि अगर गांव में कोई लड़ाई-झगड़ा होता है तो सबसे पहले पंचायत के पास आकर मामले को सुलझाया जाए पर अगर कोई पंचायत व गांव के खिलाफ बगावत करके थाने में जाता है तो पंचायत उसकी कोई मदद नहीं करेगी।  

इसके अलावा गांव में किसी प्रवासी मजदूक की वोट न बनाने को भी फैसला लिया गया है। गुरमीत सिंह निक्का ने बताया कि जो प्रस्ताव पास किए गए हैं उन्में एक यह है कि गांव में अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह का नशा बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी  सरपंच या नंबरदार उसे बचाने के लिए पीछे नहीं जाएगा। अगर कोई नशा बेचने वाले की जमानत करवाएगा तो उसका भी बायकाट किया जाएगा।     

गांव में अवाजें देकर सामान बेचने वालों के लिए चिप लगा कर आवाजें देना बंद किया गया है और सिर्फ वह खुद ही आवाज लगा कर सामान खरीद या बेच सकते हैं। अगर कोई कबाड़ी चोरी का सामान लेता पकड़ा गया तो पिछले चोरी हुए सामान का आरोप भी उस पर ही लगाया जाएगा। पंचायत की संपत्ति चोरी करने या सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा कोई भी दुकानदार अपनी दुकान पर कैफीनयुक्त पेय पदार्थ नहीं बेचेगा तथा किसी भी दुकानदार को 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी युवक को तंबाकू-सिगरेट बेचने की अनुमति नहीं है। इस बीच प्रस्ताव में जनरल लोगों के लिए महंतों को बधाई 2100 रुपये और एस.सी. बी.सी. समुदाय के लिए 1100 रुपये तय की गगई है। वहीं गांव की गलियों या फिरनी से मिट्टी, ईंटे, बजरी न उतारने के लिए भी कहा गया है। 

अगर कोई व्यक्ति अब भी इन चीजों को सड़क या फिरनी से हटाचा है, तो उसे 1-2 दिन के अंदर जगह खाली करनी होगी। अंतिम प्रस्ताव में यह निर्णय लिया गया कि गांव में आम संग्रह के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति या संगठन को पंचायत से परामर्श किए बिना कोई संग्रह करने नहीं दिया जाएगा। ये प्रस्ताव पूरी ग्राम पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से पारित किये गये हैं। इस मौके पर सभी पंच करम सिंह, लखवीर सिंह, भोला सिंह, जगसीर सिंह, मलकीत सिंह, पाल कौर, सरबजीत कौर व मनजीत कौर मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News