शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, अकाली-कांग्रेस वर्करों ने की फायरिंग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 02:08 PM (IST)

जलालाबाद: पंजाब में नगर-निगम चुनावों की तैयारियों के बीच हिंसक झड़प के मामले भी सामने आने लगे है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि जलालाबाद में तहसील कॉम्पलेक्स में अकाली दल तथा कांग्रेस वर्करों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। मिली जानकारी मुताबिक ये घटना नामांकन पत्र भरवाने के दौरान हुई है।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर भी हमला हुआ है। इस हिंसक झड़प से उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। बादल जलालाबाद के तहसील कैंप में नामांकन पत्र भरवाने आए थे।
इस दौरान दोनों दलों के वर्करों की तरफ से हाथापाई के बाद हवाई फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों की तरफ से तहसील कैंप में पत्थरबाजी भी की गई। मिली जानकारी मुताबिक सुखबीर बादल का इस घटना पर बयान आया है कि इस हिंसक झड़प में फायरिंग दौरान तीन अकाली वर्करों को गोलियां लगी है, ये काम योजनाबद्ध तरीके से किया गया। सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक के बेटे की तरफ से ये गोलियां चलाई गई है। बादल ने आगे कहा कि इस झड़प में पुलिस की तरफ से कोई बीच-बचाव नहीं किया गया।
फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर हालातों पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल