VIP नंबरों का क्रेज, जानें कितने में बिका 0001 नंबर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:13 PM (IST)
पंजाब डेस्क : केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में वाहन फैंसी नंबरों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा जारी नई सीरीज PB01DB की ई-नीलामी में कुल 2.71 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इस दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नंबर PB01DB 0001 रहा, जिसकी कीमत 22 लाख 58 हजार रुपये तक पहुंच गई। वहीं PB01DB 0007 नंबर भी 10 लाख 94 हजार रुपये में खरीदा गया।
नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इच्छुक लोगों ने परिवहन विभाग के पोर्टल पर बोली लगाई, और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले प्रतिभागियों को संबंधित नंबर आवंटित किए गए। चयनित आवेदकों को अब निर्धारित राशि विभाग में जमा करनी होगी, जिसके बाद वे अपने वाहनों पर यह विशेष नंबर लगा सकेंगे। इस बार विभाग ने PB01DB 0001 से PB01DB 9999 तक की पूरी सीरीज को ई-नीलामी में शामिल किया था। वहीं इनमें से 479 नंबरों पर कोई बोली नहीं लगी और अब ये नंबर अब अपने आरक्षित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रशासन के अनुसार हर नई सीरीज जारी होने पर संबंधित आदेश वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं, जिनमें आरक्षित मूल्य की जानकारी होती है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भाग लेकर अपना पसंदीदा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

