Viral Video की सच्चाई आई सामने, पति की करतूत जान कांप जाएगी रूह
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:21 PM (IST)

गुरदासपुरः दिल को झंझोड़ देने वाली एक वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें एक व्यक्ति महिला को बालों से पकड़ कर गली में घसीटकर ले जा रहा है और उसकी बुरी तरह पिटाई कर रहा है। बाद में इस वीडियो का खुलासा हुआ कि यह वीडियो जिला गुरदासपुर के कसबा भैणी मियां खान के गांव की है और महिला की बुरी तरह से पिटाई करने वाला उसका पति ही है। आज पति के अत्याचारों का शिकार पीड़िता जो सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी मां ने मीडिया सामने आकर सारी सच्चाई बताई है।
उसका कहना है कि वह ससुराल परिवार हमेशा दहेज की मांग करता रहता है और उसका पति अक्सर उसकी पिटाई करता है। मामले की शिकायत थाना भैणी मियां खान को की जा चुकी है। सूचना मिलने पर उसके मायके गांव के पंचायत मैंबर, मां और भाई आए और उसे वहां से लेकर सिविल अस्पताल धारीवाल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। कल भी उसके पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और जब वह पिटाई के बाद पास में अपनी मौसी के घर गई तो उसका पति भी वहां आ गया और उसके बालों से पकड़कर उसे पीटा और गली में घसीटते हुए घर ले आया।
लड़की को बुरी तरह पीटते हुए पूरे गांव ने देखा लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जब उनका दामाद उन्हें बचाने आया तो मीनू के परिवार वालों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मीनू की मां ने बताया कि मीनू के पिता भी मानसिक रूप से परेशान हैं और वह एक गरीब परिवार से हैं, इसलिए वह मीनू के ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की है कि मीनू को इंसाफ दिलाया जाएं। वहीं मौके परे पहुंची पुलिस ने बताया कि पीड़िता मीनू की शिकायत मिल गई है और डॉक्टर की तरफ से MLR भी काट दी गई है पर पीड़िता द्वारा फिलहाल बयान दर्ज नहीं कराया गया है। उसके बयान लेने के बाद मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कानून अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।