Punjab: शादी के 5 महीने बाद फौजी पति से तंग आई पत्नी ने उठाया कदम, रो रहा परिवार
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः श्री आनंदपुर साहिब के नज़दीकी गांव झिंझड़ी की लड़की, जिसकी शादी करीब पांच महीने पहले पड़ोसी राज्य हरियाणा के नालागढ़ के गांव रामपुर गुज्जरां में हुई थी, ने ज़हर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नेहा देवी (25) के रूप में हुई है, जो रामपुर गांव की रहने वाली थी। उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ के पी.जी.आई. में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
श्री आनंदपुर साहिब के गांव झिंझड़ी के निवासी ठेकेदार बालू राम ने बताया कि गांव के लक्ष्मण दास की बेटी नेहा देवी की शादी करीब पांच महीने पहले गांव रामपुर गुज्जरां के भारतीय फौज में तैनात संजीव कुमार के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही नेहा को अक्सर परेशान किया जाने लगा और दहेज की मांग भी की गई। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव और प्रताड़ना के चलते नेहा ने ज़हर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्हें ससुराल पक्ष की ओर से फोन आया कि लड़की ने कुछ खा लिया है। इसके बाद विवाहिता को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति संजीव कुमार, सास तेज कौर, कर्म चंद और राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतका के परिवार के सदस्यों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की अपील की है।