पंजाब पुलिसकर्मी की Viral Video से विभाग में मचा हड़कंप, देख उड़े सबके होश

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:17 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी वायरल हो रहे वीडियो ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस कर्मी का नशे का सेवन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो होशियारपुर का बताया जा रहा है। जैसे ही वीडियो सामने आई, स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह पुलिसकर्मी किसी हिंदू नेता का गनमैन भी रह चुका है। होशियारपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मचारी को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह कर्मचारी एक राजनीतिक नेता की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। एक चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि यह वीडियो उसी कांस्टेबल के चचेरे भाई ने सोशल मीडिया पर वायरल की है। आरोप है कि वह उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

हालांकि पुलिस विभाग का कहना है कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन जिस समय राज्य में 'नशा विरोधी अभियान' चलाया जा रहा है, ऐसे में वर्दी में किसी पुलिसकर्मी का इस तरह नशा करते दिखना विभाग की साख पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस की वर्दी में बिस्तर पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वह एल्युमिनियम फॉइल पर कोई पदार्थ रखकर उसके नीचे लाइटर जलाता है और फिर एक रोल किए गए पेपर की मदद से मुंह से धुआं निकालता है। यह तरीका आम तौर पर ‘चिट्टा’ (हेरोइन) सेवन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

PunjabKesari

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसके पास खड़ा होकर यह सब रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में आरोपी दो बार फॉइल पेपर का इस्तेमाल करता है और इसके बाद बीड़ी पीते हुए भी नजर आता है। वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठा रहे हैं। जहां एक ओर पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक वर्दीधारी का इस तरह वीडियो सामने आना गंभीर चिंता का विषय है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है और क्या आरोपी पर कोई आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News