Anushka Sharma के साथ संत प्रेमानंद की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट टीम व उनके फैंस को काफी झटका लगा है। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, ये मशहूर कपल प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे। विरुष्का को स्वामी प्रेमानंद महाराज का अनुयायी माना जाता है और इस जोड़े को अक्सर वृंदावन में देखा जाता है।

PunjabKesari

टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के विराट कोहली के फैसले से उनके शानदार 14 साल के करियर का अंत हो गया। 36 वर्षीय विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, 9230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक बनाएं। बता दें कि, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News