पंजाब में फिर से होंगे मतदान, चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:01 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन (जिला तरनतारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) की नगर कौंसिलों के आम चुनाव 2 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। वोटों की गिनती पोलिंग से तुरंत बाद पोलिंग स्टेशनों पर होगी। वोटों की गिनती के लिए आयोग द्वारा अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त, पंजाब राज्य कमल चौधरी ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम संबंधी नोटिफिकेशन 17 फरवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी से 20 फरवरी (दोनों दिन शामिल) तक होगी। इन तीनों नगर काउंसिलों से संबंधित क्षेत्राधिकार में नोटिफिकेशन की तिथि से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होगी। इस संबंध में आयोग द्वारा तरनतारन, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।