हत्यारों से मिलना चाहती है शिवसेना नेता दुर्गा प्रसाद गुप्‍ता की पत्‍नी

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 11:11 AM (IST)

खन्नाः पिछले वर्ष हत्‍यारों की गोलियों के शिकार हुए पंजाब शिवसेना के नेता दुर्गा प्रसाद गुप्‍ता की पत्‍नी अपने पति कि हत्यारों से मिलना चाहती है। दुर्गा गुप्‍ता पंजाब शिव सेना के मजदूर विंग के राज्‍य प्रमुख थे। उनकी 23 अप्रैल 2016 को खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक पर दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्‍या कर दी गई थी। अब उनके हत्‍यारों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पत्नी पर्मिला देवी ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से पति के हत्यारों से मिलने की गुहार लगाई है।


पर्मिला का कहना है कि वह हत्यारों से मिलकर पूछना चाहती हैं कि उन्‍होंने उनके पति की जान क्‍यों ली। उन्‍होंने कहा, मैं पूछना चाहती हूं मेरे पति को मारने की वजह क्‍या थी। अधिकारियों ने पर्मिला को हत्यारों से मिलाने से इन्कार कर दिया है।


पर्मिला देवी का कहना है कि उनकी या उनके पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिर भी उसके पति को मार दिया गया। आज बच्चों की परवरिश करने वाला और उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं है। वह अकेली घर चलाती हैं और नौकरी भी करती हैं। उधर, मामले की जांच कर रहे डी.एस.पी. (इन्वेस्टीगेशन) रंजीत सिंह बदेशां से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

 
उधर, पंजाब में हुए टारगेट किलिंग मामलों में गिरफ्तार शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा और उसके साथियों रमनदीप सिंह और तलजीत सिंह जिम्मी का पुलिस रिमांड खत्म होने पर वीरवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। शेरा व रमनदीप को दुर्गा गुप्ता हत्याकांड में खन्ना में जज राधिका पुरी की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया जाएगा।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News