War on Drugs : पुलिस ने 25 मुकद्दमे किए दर्ज, 29 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:32 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, रवि): एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल आई.पी.एस. ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए, 1 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक सिर्फ 10 दिनों में नशों के 16 मुकद्दमे दर्ज करके 20 आरोपियों को काबू किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 267 ग्राम हैरोइन, 7 किलो चूरा-पोस्त (भुक्की) और 1200 नशीली गोलियां शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को नशों की सप्लाई चेन तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अवैध शराब के धंधे पर भी सख्त कार्रवाई
नशों के अलावा, शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। पिछले 10 दिनों के दौरान 9 मुकद्दमे दर्ज करके 9 आरोपियों को काबू किया गया है। इनसे 140.250 लीटर ठेका देसी शराब, 40.500 लीटर अवैध शराब और 5.750 लीटर बीयर जब्त की गई है। कुल मिलाकर 10 दिनों में नशा और शराब के 25 मुकद्दमे दर्ज करके 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जागरूकता और जनसहयोग की अपील
एस.एस.पी. चहल ने आम जनता से नशा विरोधी अभियान में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिले से नशों का खात्मा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशों के बुरे प्रभावों के बारे में पंचायतों, स्पोर्ट्स क्लबों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें करके आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों के दौरान एस.पी. और डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों द्वारा 51 गांवों/शहरों में आम लोगों के साथ बैठकें करके युवाओं को नशों के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
संगरूर पुलिस की अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां
एस.एस.पी. ने बताया कि पिछले 10 दिनों के दौरान संगरूर पुलिस द्वारा अन्य बड़े मामले भी हल किए गए हैं। थाना भवानीगढ़ के क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके 1 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। इसके अलावा, संगरूर प्रशासन द्वारा ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत 2 नशा तस्करों द्वारा नशों की तस्करी करके म्युनिसिपल कमेटी संगरूर की ज़मीन पर बनाई गई अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई नशा तस्करों को सख्त संदेश देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here