WhatsApp यूजर्स के लिए Warning, ऐसे करें Check कि कहीं आप खतरे में तो नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : WhatsApp यूजर्स के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। भारत सरकार द्वारा WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। आप अगर फोन के साथ-साथ अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने WhatsApp के Windows डेस्कटॉप वर्जन में एक गंभीर सुरक्षा खामी होने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं और आपके सिस्टम को कंट्रोल कर पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जो यूजर्स WhatsApp Desktop वर्जन 2.2405.0 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इसका सबसे ज्यादा खतरा है। इन पुराने वर्जन्स में स्पूफिंग अटैक की आशंका जताई गई है और कोई भी हैकर फर्जी फाइल या मैसेज भेजकर यूजर को गुमराह कर सकता है और डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है। लोग इस चेतावनी को हल्के में न लें और सावधानी बरतें। इसके साथ ही अगर कोई संदिग्ध फाइल या लिंक मिले तो उसे खोलने से बचें।
आपका WhatsApp Web सुरक्षित है या नहीं?
सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web खोलें
यहां बाईं ओर नीचे Settings पर क्लिक करें
इसके बाद Help ऑप्शन चुनें
यहां वर्जन नंबर दिखाई देगा
अगर वर्जन 2.2450.6 से ऊपर का है, तो आप सुरक्षित हैं।
खुद को सुरक्षित रखने के उपाय
WhatsApp Web/Desktop App को अपडेट करें
अनजान नंबर से आई फाइल्स या अटैचमेंट ना खोलें
लैपटॉप या कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर ज़रूर रखें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here