मौसम अलर्टः पंजाब में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बौछारें दिला सकती हैं गर्मी से निजात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:24 PM (IST)

जालंधरः उत्तर भारत में गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले 24 घंटों में पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बोछारें पारे को लुढ़का सकती हैं। जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडिगढ़ और  दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर  आज धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इन राज्यों में बीते दिनों से तापमान 45 डिग्री को टच कर रहा है और लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।PunjabKesari


विभाग के अनुसार इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी और कई इलाके में मेघगर्जन के साथ आसमानी बिजली गिरने की आशंका है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News