कोर्ट द्वारा करार दिया गया था भगोड़ा, अब पुलिस की गिरफ्त में
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 07:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_22_06_265731713arrestedinsolan.jpg)
गढ़दीवाला: अक्सर ऐसी खबर आती रहती है कि जहां आरोपी कोर्ट से भागने की कोशिश करते हैं। ऐसी ही एक खबर होशियारपुर के गढ़दीवाल से आई है, जहां पुलिस द्वारा कोर्ट से भागे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के न्यायालय में उपस्थित न होने की स्थिति में न्यायालय द्वारा 31.7.2022 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और साथ ही में नशीले पदार्थ का मामला भी दर्ज किया गया था। जिसके तहत पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।