अचानक बढ़ा रावी दरिया का जलस्तर, लोग परेशान

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 05:33 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आज अचानक रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में इकट्ठा की जानकारी के अनुसार फिलहाल पानी खतरे के निशान से काफी नीचे है पर अगले दिनों में अगर तेज बारिश हो जाती है तो पानी का स्तर बराबर हो सकता है। इसी तरह ही रावी दरिया के मकौड़ा पत्तण पर भी सुबह करीब 11 बजे अचानक पानी का स्तर बढ़ने का समाचार मिला है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जब  पहाड़ी इलाकों में बारिश होती है तो पानी धीरे-धीरे मकौड़ा पत्तण पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान की ओर चला जाता है। जब पानी का स्तर बढ़ता है तो रावी दरिया के पार बसे 7 गावों के आने जाने वाले लोगों के लिए किश्ती की सुविधा बंद कर दी जाती है। इस कारण आज सुबह व 11 बजे के बाद किश्ती बंद कर दी गई और लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो लोग इधर-उधर आए थे उन्हें अब कहीं ओर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।    

PunjabKesari

इस मौके पर लोगों का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से सरकार से पक्के पुल की मांग कर रहे हैं पर कोई भी उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही। इस कारण जब भी बरसात के दिन आते हैं तो पानी का किसी भी समय स्तर अचानक बढ़ जाचा है तो उनका आना-जाना बिल्कुल बंद हो जाता है। इस कारण लोगों को इन दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी कई लोग रावी दरिया के किनारे खड़े हैं। उनके द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद पानी का स्तर कम हो जाए तो किश्ती फिर चालू की जा सके पर वहीं खबर लिखे जाने तक पानी का स्तर बढ़ रहा था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News